ऋषिकेश में जलभराव की समस्या का डीएम सविन बंसल ने लिया संज्ञान, ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई और अलाइमेंट कार्य शुरू

देहरादून/ऋषिकेश – जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश में बरसात के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या को देखते हुए कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी हालात में जनमानस, महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को जलमग्न नहीं रहने दिया जा सकता। डीएम ने स्पष्ट किया कि सीएम धामी के निर्देशों के अनुरूप जलभराव की समस्या का एडवांस समाधान भी किया जाना आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने आज गुरुवार को अमित ग्राम, गुमानीवाला क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा किए जा रहे ड्रेनेज सफाई व एलाइनमेंट कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई तेजी से पूरी भी की जाए, ताकि बरसात के दौरान आम जनता को परेशानी न झेलनी पड़े।
डीएम की सख्ती के बाद शुरू हुआ कार्य
ऋषिकेश में जलभराव की बढ़ती शिकायतों पर डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गुमानीवाला चौक के ह्यूम पाइप सिस्टम की तत्काल सफाई व पुनः एलाइनमेंट के निर्देश भी दिए थे। इसके लिए बजट की स्वीकृति भी मौके पर ही प्रदान की गई। डीएम ने सख्त लहजे में कहा:
“जनता को जलभराव में डूबकर जीने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। अब सिर्फ एक ही लक्ष्य है — ऋषिकेश को जलभराव मुक्त बनाना।”
जिलाधिकारी स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी जलभराव निस्तारण कार्यों की स्वयं ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त ही नहीं की जाएगी। साथ ही जल निगम को भी निर्देशित किया गया है कि पानी निकासी की समस्या को स्थायी समाधान देने के लिए ठोस योजना के तहत ही काम करें।\
अमित ग्राम में समाधान की पहल
अमित ग्राम के पास नाली चौक की समस्या को दूर करने के लिए, पूर्व में बिछाई गई ह्यूम पाइप को हटाकर उसका एलाइनमेंट दुरुस्त भी किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यह कार्य अविलंब पूरा हो ताकि इस बरसात में कोई नागरिक जलभराव से प्रभावित भी न हो।
मौके पर मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्य की प्रगति पर लगातार ही नजर रखी जा रही है।