उत्तराखंड
डोईवाला: माजरी ग्रांट की सिंचाई नहर में गिरा दो साल का मासूम, अस्पताल में मृत घोषित
डोईवाला के माजरी ग्रांट में एक दुखद घटना घटी, जब दो वर्ष का बच्चा खेलते-खेलते सिंचाई नहर में गिर गया। ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि सक्षम, पुत्र प्रवीण, निवासी माजरी ग्रांट, खेलते समय नहर में गिर गया और बहकर करीब 300 मीटर दूर इंटर कॉलेज के पास एक खेत तक पहुंच गया।
खेतों में सिंचाई कर रहे किसान की नजर बच्चे पर पड़ी, जिसके बाद आसपास के लोग जुटे और उसे तुरंत जौलीग्रांट अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही लालतप्पड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच भी शुरू की।




