अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की जा रही लोहे की पत्तियाँ, धोखाधड़ी कर प्राप्त की गयी नगदी 22,000/- रु0 तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन हुआ बरामद ।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके विरूद्ध रूड़की तथा गाजियाबाद में भी एटीएम ठगी के अभियोग पंजीकृत होना आया प्रकाश में, की जा रही है जानकारी।
दिनांक 13-01-2025 को वादी सौरभ कन्नौजिया निवासी भट्टा कालोनी तेलपुर चौक मेहुंवाला माफी थाना बसन्त विहार जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि तेलपुर चौक मेहुंवाला स्थित हिटाची के ATM पर पैसे निकालने के दौरान उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया परन्तु एटीएम मशीन से पैसे बाहर नहीं निकले जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल बैक के टोल फ्री नम्बर पर दी गयी। और एटीएम मशीन को चैक करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM मशीन के कैस स्लॉट मे लोहे की पट्टी पर टेप लगाकर उनका पैसा होल्ड किया गया था। उक्त शितायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये, जिस पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम की गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में वादी से पूछताछ की गयी और घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरों को चैक करते हुये घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया प्राप्त किया गया। संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये से मुखबीर तन्त्र को अवगत कराते हुये जानकारियाँ एकत्रित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से घटना में शामिल अभियुक्त अफरोज आलम निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 36 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर टी स्टेट प्रेमनगर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी में उसके पास से 10 लोहे की पत्ती, एक पीला टेस्टर, 22,000/- रु0 नगदी व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-DL- 10 CD- 5089 (सैन्ट्रो कार) बरामद की गई।




