रायपुर क्षेत्र में जन सेवा केन्द्र में लूट के फरार अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर क्षेत्र में जन सेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना में फरार अभियुक्त राहुल राजपूत को दून पुलिस ने जहांगीरपुरी, दिल्ली से गिरफ्तार किया।
यह घटना 11 मार्च 2025 को हुई थी, जब स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों ने भगत सिंह कालोनी स्थित जन सेवा केन्द्र से पैसे लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पहले तीन अभियुक्तों – दिलशाद, साहिल और कामिल – को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान, दो और आरोपी राहुल राजपूत और मोहित का नाम सामने आया। पुलिस ने दिल्ली में इनकी तलाश शुरू की और 17 मार्च को राहुल राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि मोहित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई जारी है।




