पुलिस कर्मी को अपने वाहन से टक्कर मारकर घायल करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त चैकिंग के दौरान रोके जाने पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मी को टक्कर मारकर हो गया था फरार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बुलेट चालक ने पुलिस कर्मी को टक्कर मारकर किया फरार, अभियुक्त गिरफ्तार
02 मार्च 2025 को थाना रानीपोखरी क्षेत्र के शान्तिनगर कट के पास पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान हे0का0 246 सचिन मलिक ने एक बुलेट मोटरसाइकिल (स0: यू0के0-07-डीए-2327) सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन बुलेट चालक ने तेजी व लापरवाही से मो0सा0 चलाते हुए पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल पुलिस कर्मी को तुरंत जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना रानीपोखरी में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर से जानकारी इकट्ठा करते हुए आरोपी की पहचान की। इसके बाद, अभियुक्त उज्जवल नेगी पुत्र जगत सिंह, निवासी रैनापुर, थाना रानीपोखरी को गिरफ्तार भी कर लिया। घटना में इस्तेमाल बुलेट वाहन (स0: यू0के0-07-डीए-2327) को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।




