दून पुलिस ने नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया, भाई-बहन को किया गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। दून पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र से दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 21.45 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोतवाली डोईवाला के तहत गठित पुलिस टीम ने जंगलात चौकी जौलीग्रांट के पास छापेमारी की। यहां उन्होंने 2 अभियुक्तों, सैनिक नाथ और अंजली, को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त सैनिक नाथ ने बताया कि उसने स्मैक को मंगलौर, हरिद्वार से खरीदा था और उसे डोईवाला व आसपास के क्षेत्रों में मजदूरों, ड्राइवरों और नशे के आदी व्यक्तियों को सप्लाई किया करता था। उसकी बहन अंजली भी घर पर अवैध स्मैक बेचने का काम करती थी।
अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली डोईवाला में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद उनकी गिरफ्तारी की और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन के तहत की गई है, जिसके तहत राज्य में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और व्यापार पर कड़ी नजर रखी जा रही है।




