डा. नरेश बंसल ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को बताया प्रेरणादायक और विकसित भारत के लक्ष्य का रोडमैप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण प्रेरणादायक व ऐतिहासिक और 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला रोडमैप: डा. नरेश बंसल
देहरादून – बीजेपी राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण को प्रेरणादायक व ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह भाषण 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक स्पष्ट व भरोसेमंद रोडमैप भी प्रस्तुत करता है।
डॉ. बंसल ने देहरादून स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय और परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हीं के साहस व बलिदान की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस भी ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस सबल और समर्थ भारत का सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था, उसे पीएम नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। गरीबों और वंचितों को घर, बिजली व स्वास्थ्य बीमा जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के साथ-साथ देश को मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित भी किया गया है।
पीएम के भाषण का उल्लेख करते हुए डॉ. बंसल ने कहा कि पीएम ने अपने उद्बोधन से प्रत्येक भारतीय को गर्व व आत्मविश्वास से भर दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सौ वर्ष की गौरवमयी यात्रा का स्मरण करते हुए किसानों, पशुपालकों व मछुआरों के संरक्षण का भी संकल्प दोहराया।
उन्होंने कहा कि पीएम ने आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी वस्तुओं के अधिक उपयोग का आह्वान किया, जिस पर देशहित में सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।
प्रधानमंत्री द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना के साहस व पराक्रम को भी नमन किया गया।
डॉ. बंसल ने कहा कि रक्षा क्षेत्र से लेकर सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में भारत अभूतपूर्व प्रगति भी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने आने वाले वर्षों में तकनीक के जरिये देश के सामरिक व नागरिक प्रतिष्ठानों को और अधिक सुरक्षित बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया है। इसके साथ ही दिवाली तक जीएसटी में सरलीकरण, युवाओं को रोजगार व पहली नियुक्ति पर 15,000 रुपये देने की घोषणा भी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
अंत में डॉ. नरेश बंसल ने देशवासियों से अपील की कि सभी लोग आत्मनिर्भर व विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए संकल्प लें और अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान भी दें।




