कोटद्वार : जनपद पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य की 11.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर क्षेत्र का ही रहने वाला है और लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त भी बताया जा रहा है।
एसएसपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने जिलेभर के थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने और नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार नीहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में कोटद्वार थाना और सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
वंडर सीमेंट गोदाम के पास से गिरफ्तारी
चेकिंग के दौरान पुलिस ने जखणी, कीर्तिनगर, टिहरी निवासी सुनील रावत उर्फ सैम पुत्र सुरेश सिंह को वंडर सीमेंट के गोदाम के पास से संदिग्ध अवस्था में भी पकड़ा। तलाशी के दौरान 11.30 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये भी आंकी जा रही है।
आगे की कार्रवाई
कोटद्वार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी का नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है और उसके अन्य सहयोगी कौन- कौन हैं।



