अल्मोड़ा। द्वाराहाट में चुनावी रंजिश के चलते हुए फायरिंग कांड का पुलिस ने अब खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी के बाद फरार हुए आरोपी एकांत स्थान पर वाहन खड़ा करके सो ही रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को ही धर दबोचा।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आज शनिवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद हुई इस घटना में वादी कैलाश भट्ट ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि दीपक किरौला, सोनू धमेला, गौरव नेगी सहित कुछ अज्ञात लोगों ने होटल में घेरकर उन पर रिवॉल्वर से गोली चलाकर हत्या का प्रयास भी किया। घटना के दौरान गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। 50 से अधिक कैमरों की जांच के बाद आरोपियों की पहचान भी हुई।
आज शनिवार तड़के करबला के पास बेस अस्पताल रोड से 200 मीटर पहले स्कॉर्पियो (यूके-04-वी-7997) में सो रहे 3 आरोपियों – राहुल रावत (23) निवासी ग्राम फतेहपुर, महेंद्र सिंह घनेला (29) निवासी ग्राम पिठोली और कमल पालीवाल (23) निवासी ग्राम नियाली, जिला नैनीताल – को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में महेंद्र सिंह ने बताया कि
घटना के बाद तीनों आरोपी हल्द्वानी भाग रहे थे, लेकिन भीमताल के पास पुलिस चेकिंग देख कर घबराकर उन्होंने रिवॉल्वर ताल में फेंक दी और वापस अल्मोड़ा को लौट आए।
सीसीटीवी बना बड़ा सुराग
पुलिस के लिए घटना में इस्तेमाल सीसीटीवी फुटेज बेहद मददगार भी साबित हुआ। फुटेज में रिवॉल्वर से फायर करते दिखे व्यक्ति का चेहरा आरोपी महेंद्र से मेल खाता भी पाया गया, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया।
गिरफ्तारी में यह पुलिस टीम रही शामिल
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, उप निरीक्षक हरविंदर कुमार, अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन सिंह व नंद किशोर भट्ट।




