बर्ड फ्लू का असर: दून में अंडों का कारोबार आधा, मांग घटी लेकिन दाम स्थिर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक का असर अब देहरादून में भी दिखाई देने लगा है। लोगों में डर के चलते अंडे व चिकन की खपत लगभग आधी ही रह गई है। कारोबारियों का कहना है कि पहले जहां रोजाना 8 से 10 हजार ट्रे अंडे की आपूर्ति होती थी, वहीं अब यह घटकर मात्र 4 से 5 हजार ट्रे ही रह गई है।
दामों पर असर नहीं
हालांकि, मांग व आपूर्ति दोनों में कमी आने से फिलहाल अंडों के दाम स्थिर ही बने हुए हैं। स्थानीय व्यापारी संजय चौहान ने बताया कि
दून में अंडों का कारोबार लगभग 50% तक घटा भी है, लेकिन आवक में कमी के कारण दामों में गिरावट या बढ़ोतरी ही नहीं हुई।
ऑनलाइन दामों में बढ़ोतरी
दून की मंडियों में दाम सामान्य हैं, लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर किए जाने वाले अंडों के दामों में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है।
चिकन कारोबार पर भी असर
इसी तरह चिकन की बिक्री भी अब कम हो गई है। लोग सतर्कता बरतते हुए फिलहाल अंडे व चिकन की खरीदारी से परहेज भी कर रहे हैं।




