जागेश्वर धाम से हटेंगे आधुनिक शैली के चार पिलर, एएसआई दो सप्ताह में शुरू करेगी कार्रवाई
अल्मोड़ा : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर धाम में हाल ही में बनाए गए आधुनिक शैली के 4 पिलर अब जल्द ही हटाए जाएंगे। लंबे समय से मंदिर समिति व स्थानीय लोगों की आपत्तियों के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इन पिलरों को हटाने का निर्णय भी ले लिया है। अगले दो सप्ताह के भीतर हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी।
मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने किया था विरोध
जागेश्वर मंदिर परिसर में इन 4 पिलरों का निर्माण शुरू होते ही स्थानीय जनता, पुजारियों व मंदिर समिति ने इसका विरोध भी दर्ज कराया था। उनका कहना था कि ये पिलर न केवल श्रद्धालुओं की आवाजाही में बाधा भी बन रहे हैं, बल्कि मंदिर की प्राचीन वास्तुकला व धार्मिक गरिमा को भी प्रभावित भी कर रहे हैं।
डीएम की संस्तुति के बाद आदेश
जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई मंदिर समिति की बैठक में इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श भी हुआ। समिति की अनुशंसा पर शासन ने गुरुवार को इन पिलरों को हटाने का आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया।
भीड़भाड़ और धार्मिक वातावरण पर असर
पर्यटन सीजन के दौरान जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ती है। पिलरों के कारण परिसर में अव्यवस्था व श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा था। साथ ही मंदिर की प्राचीन भव्यता भी इन संरचनाओं की वजह से छिप भी गई थी।
एएसआई जल्द करेगा कार्रवाई
एएसआई के संरक्षण सहायक नीरज नैथानी ने पुष्टि करते हुए बताया,
“जागेश्वर मंदिर परिसर से चारों पिलरों को हटाने के आदेश मिल चुके हैं। आगामी दो सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ भी कर दिया जाएगा।”




