देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून की सख्ती के चलते भूमि धोखाधड़ी में लिप्त माफियाओं के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार ही कसता जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने भूमि हड़पने व फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी करने वाले 2 गैंगस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता भी हासिल की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजेश अग्रवाल व विजय कुमार हैं, जो पूर्व में भी अनेक भूमि धोखाधड़ी मामलों में जेल भी जा चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
थाना रायपुर में मोहित सेठ नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि राजेश अग्रवाल व विजय कुमार ने डांडा नूरीवाला में एक वृद्ध महिला की जमीन को दिखाकर फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी भी तैयार की। इसके आधार पर उन्होंने 06 अलग-अलग रजिस्ट्रियों के जरिए 01 करोड़ 65 लाख रुपये में भूमि का सौदा भी किया।
रजिस्ट्री के बाद जब मोहित सेठ ने भूमि के दाखिल-खारिज के लिए आवेदन किया, तब इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश भी हुआ।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
भूमि धोखाधड़ी में लगातार सक्रिय रहने पर दोनों अभियुक्तों पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया कि इन्हीं आरोपियों ने वृद्ध महिला की भूमि की फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार की थी, जिसके आधार पर जमीन की रजिस्ट्री कर ठगी भी की गई।
फर्जीवाड़े से कमाई गई संपत्ति पर भी कार्रवाई तय
पुलिस अब अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की पहचान भी कर रही है, जिसे जल्द जब्त किया जाएगा। SSP देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भूमि माफियाओं के खिलाफ प्रभावी व सख्त कार्रवाई की जाए।




