चार महीने की बेटी को गोद में लेकर निभा रही फर्ज: वर्दी में ममता की मिसाल बनी महिला कॉन्स्टेबल राधा रानी
हल्द्वानी की महिला कॉन्स्टेबल ने पेश की मिसाल: चार महीने की बेटी को गोद में लेकर निभाई पंचायत चुनाव ड्यूटी

हल्द्वानी (नैनीताल): उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना आज 31 जुलाई को पूरे प्रदेश में जारी ही है। नैनीताल जिले के मुख्यालय हल्द्वानी स्थित HN इंटर कॉलेज में भी मतगणना प्रक्रिया भी चल रही है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम भी किए गए हैं। इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी कर लिया।
चार माह की बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी पर तैनात रही राधा रानी
हल्द्वानी कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल राधा रानी को पंचायत चुनाव मतगणना केंद्र में ड्यूटी पर भी लगाया गया था। खास बात यह रही कि राधा रानी 4 माह की अपनी बेटी को गोद में लेकर पूरे अनुशासन व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रही थीं। यह दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखों में सम्मान व प्रशंसा झलक उठी।
पति भी ड्यूटी पर, बेटी को अकेले छोड़ना मुश्किल
राधा रानी ने बताया कि उनके पति शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और वह भी आज ड्यूटी पर ही हैं। ऐसे में बेटी को घर पर अकेला छोड़ना संभव ही नहीं था। इसलिए मजबूरी में लेकिन आत्मविश्वास के साथ उन्होंने बेटी को साथ लाकर ड्यूटी भी निभाई।
उच्चाधिकारियों ने किया सराहनीय निर्णय
कुछ समय बाद राधा रानी की परिस्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें मतगणना ड्यूटी से हटाकर कोतवाली कार्यालय में स्थानांतरित भी कर दिया, ताकि वे अपनी बेटी की देखभाल के साथ ड्यूटी भी जारी रख सकें।
जनता व पुलिस विभाग दोनों कर रहे हैं सलाम
राधा रानी की इस जिम्मेदारी और ममता के भाव को सभी ने ही सराहा। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल भी हो रही है। यह उदाहरण न केवल मातृत्व का सम्मान है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की सशक्त मिसाल भी है ।
इस बीच, मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर भी रोक लगाई गई है और किसी भी प्रकार का जुलूस मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना भी नहीं निकाला जा सकेगा।