गैरसैंण: भूजल बचाने के लिए शुरू हुई नई योजना, सूखे हैंडपंपों में डाला जाएगा वर्षा जल
गैरसैंण। उत्तराखंड में जल संकट से निपटने के लिए सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत भी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ‘डायरेक्ट इंजेक्शन जल स्रोत पुनर्भरण योजना’ का शुभारंभ भी किया। यह योजना स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के सहयोग से ही शुरू की गई है।
इस तकनीक के जरिए वर्षा जल को फ़िल्टर कर सूखे हैंडपंपों में इंजेक्ट किया जाएगा ताकि भूजल स्तर दोबारा से बढ़ाया जा सके। पहले चरण में गैरसैंण व चौखुटिया के 20 हैंडपंपों को पुनर्जीवित भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने इसे जल संरक्षण के क्षेत्र में “एक प्रभावी नवाचार” बताया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि यह योजना राज्य के लिए “सतत जल प्रबंधन की दिशा में मील का पत्थर” भी साबित होगी।





