हल्द्वानी शहर के गौलापार में मासूम हत्याकांड में अब दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्यारोपी ने 10 वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या के बाद सिर को धड़ से अलग किया व पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास भी किया। सिर के बाल जल गए, लेकिन बाकी हिस्सा न जल पाने पर आरोपी ने सिर व कटे हुए हाथ को अपनी गोशाला में गड्ढा खोदकर दफना भी दिया।
यह वारदात 4 अगस्त को हुई थी, जब गौलापार निवासी बंटाईदार का बेटा अचानक ही लापता हो गया। सीसीटीवी फुटेज में उसकी आखिरी लोकेशन घर के पीछे की गली में ही मिली। 9 अगस्त को आरोपी पड़ोसी निखिल जोशी की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी गोशाला से बच्चे का सिर व हाथ बरामद किए। उसी दिन एसएसपी पीएन मीणा ने मामले का खुलासा भी किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हत्या के बाद शव को टुकड़ों में बांटने व सबूत मिटाने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहा। पोस्टमार्टम में भी मासूम के सिर के बाल जले ही पाए गए हैं। फोरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस जघन्य अपराध के पीछे की पूरी सच्चाई ही सामने आ सकेगी।
एसएसपी पीएन मीणा ने कहा,
“पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।”




