हल्द्वानी। उत्तराखंड की एक सुपरमॉडल से लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी और बॉलीवुड के नामचीन फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा को हल्द्वानी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी साल 2022 से ही फरार चल रहा था और उसके खिलाफ अदालत द्वारा एक वर्ष की सजा व ₹51,10,000 के जुर्माने का आदेश भी जारी किया गया था।
अदालत से दोषी करार, फिर भी था फरार
हल्द्वानी की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने कवल शर्मा को धारा 138 एनआई एक्ट के तहत दोषी ठहराते हुए सजा भी सुनाई थी। इसके बाद कवल शर्मा ने सत्र न्यायालय में अपील की थी, जो मई 2022 में खारिज भी हो गई। इसके बावजूद वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ और वॉरंट, समन और उद्घोषणा के बावजूद फरार ही बना रहा।
SSP नैनीताल ने दिए थे सख्त निर्देश
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कवल शर्मा की गिरफ्तारी हुई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने 7 जून को मुंबई के अंधेरी इलाके से उसे दबोच भी लिया।
35 लाख लिए, 50 लाख का चेक बाउंस
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2013 में कवल शर्मा की मुलाकात हल्द्वानी के एक व्यापारी की बेटी, जो पेशे से मॉडल थी, से हुई। कवल उस समय अपनी फिल्म “दिल्ली आई” रिलीज भी कर रहा था। पैसों की कमी के चलते उसने मॉडल से 35 लाख रुपये उधार लिए, जिसे फिल्म की रिलीज के 30 दिन के भीतर 50 लाख रुपये के साथ लौटाने का वादा भी किया गया। लेकिन चेक बाउंस हो गए और 2015 में मॉडल ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया।
बॉलीवुड में बनाए कई फिल्में
कवल शर्मा अब तक 16 हिंदी फिल्में बना चुका है, जिनमें “जीते हैं शान से”, “नमक”, “हीरालाल पन्नालाल”, “गुनाहों का देवता”, “मर मिटेंगे”, “दिल्ली आई” जैसी फिल्में भी शामिल हैं। उसने संजय दत्त, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम भी किया है।
अब कोर्ट में होगी पेशी
मुंबई से गिरफ्तारी के बाद हल्द्वानी लाकर कवल शर्मा को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। हल्द्वानी पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 37/2024 धारा 229क/174क IPC के तहत केस दर्ज है और आगे की कानूनी कार्यवाही भी जारी है। यह मामला दर्शाता है कि चाहे आरोपी कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं। हल्द्वानी पुलिस की यह कार्रवाई फरार आर्थिक अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता भी मानी जा रही है।




