
हरिद्वार। प्रेम संबंध में धोखे और नाराज़गी ने ऐसा खौफनाक रूप ले लिया कि पूरा क्षेत्र ही सन्न रह गया। जिले में एक नाबालिग किशोरी ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की बेरहमी से हत्या ही कर डाली। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद भी किशोरी मृतक के शव पर लातों से वार पे वार करती रही।
2022 में शुरू हुआ रिश्ता, 2024 में बढ़ी दूरियाँ
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक दीपक रावत व किशोरी के बीच वर्ष 2022 में दोस्ती हुई थी, जो जल्द ही प्रेम संबंध में भी बदल गई। फरवरी 2024 तक दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती ही रहीं। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में तनाव भी आने लगा। मार्च में दीपक ने परिजनों के डर से किशोरी का नंबर ब्लॉक ही कर दिया। इससे नाराज़ होकर उसने गाजियाबाद निवासी अपने दूसरे प्रेमी राजा शर्मा उर्फ सुखविंद्र से संपर्क भी किया और दीपक पर धोखा देने का आरोप भी लगाया।
दूसरे प्रेमी के साथ रची हत्या की साजिश
इसके बाद किशोरी ने राजा के साथ मिलकर दीपक को रास्ते से हटाने की एक योजना बनाई। उसने दीपक को खुद को मौसी के घर छोड़ने के बहाने गाजियाबाद में बुलाया। दीपक बाइक से उसे गाजियाबाद लेकर गया, जहां राजा अपने 2 साथियों के साथ पहले से ही मौजूद था।
छोटा हरिद्वार (मोदीनगर) में रची गई खूनी साज़िश
चारों ने मिलकर दीपक को मोदीनगर के पास छोटा हरिद्वार इलाके में ले जाकर गला दबाकर हत्या ही कर दी। पूछताछ के दौरान किशोरी ने कबूल किया कि हत्या के दौरान राजा ने दीपक का गला दबाया, एक अन्य आरोपी ने छाती पकड़ी व तीसरे ने पैर पकड़े, जबकि वह खुद लगातार दीपक को लातों से मारती ही रही। उसके मरने के बाद शव को नहर में भी फेंक दिया गया।
3 आरोपी फरार, 1 गिरफ्तार
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राजा शर्मा सहित 2 अन्य अभी भी फरार हैं। किशोरी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच भी जारी है।
इनाम की घोषणा
एसएसपी हरिद्वार ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹2500 का इनाम भी दिया है। वहीं, आईजी गढ़वाल ने टीम के लिए ₹10,000 के इनाम की घोषणा भी की है। फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश भी दी जा रही है।