हाथरस: प्रेमिका को चाकू से गोदा, प्रेमी घायल, दोस्त की भी मौत | 10 मिनट में दहशत
प्रेम और प्रतिशोध: हाथरस में पति ने पत्नी की हत्या की, प्रेमी की जान बची मुश्किल से हाथरस का खूनी प्रेम त्रिकोण: पति ने पत्नी की ली जान, दोस्त की भी गई जान हाथरस में दिल दहला देने वाली वारदात: प्रेमिका की हत्या, प्रेमी घायल, दोस्त की मौत Court Marriage से पहले कातिल पति का हमला | हाथरस प्रेमकांड में दो की मौत

हाथरस (उत्तर प्रदेश): जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला कली गांव में गुरुवार को प्रेम-प्रसंग को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई। पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ मौजूदगी पर आपा ही खो दिया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या ही कर दी। इस घटना में पति के दोस्त की भी जान चली गई, जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
तीन वर्ष पहले हुआ था प्रेम विवाह, फिर टूटा रिश्ता
मूल रूप से अलीगढ़ निवासी 24 वर्षीय गौरी ने 3 वर्ष पहले कासगंज के नसरतपुर निवासी आदित्य से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार भी आ गई। इस बीच गौरी का संबंध आदित्य के फुफेरे भाई करन से हो गया। करन गौरी को लेकर अपने मौसा रंजीत के घर नगला कली गांव में आकर रहने भी लगा था।
आदित्य ने साथियों के साथ पहुंचकर दिया वारदात को अंजाम
गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे आदित्य अपने 3 दोस्तों के साथ 2 बाइकों पर नगला कली पहुंचा, जहां उन्होंने करन व गौरी को घर के चबूतरे पर बात करते हुए देख लिया। दोनों को साथ देखकर आदित्य एक दम से भड़क गया और कहासुनी के बाद गौरी पर चाकू से हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या भी कर दी।
बीच-बचाव करने आए करन पर भी उसने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया। जवाबी हमले में करन द्वारा फेंकी गई ईंट आदित्य के साथ आए दोस्त अमन को लगी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल करन व अमन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अमन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद प्रेमी फूट-फूट कर रोया
गौरी की हत्या के बाद उसका प्रेमी करन घटना स्थल पर उसकी लाश के पास फूट-फूटकर रोता ही रहा। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे और कोर्ट मैरिज की तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन गौरी का पति आदित्य यह रिश्ता स्वीकार ही नहीं कर पा रहा था, जिससे वह इस साजिश को अंजाम देने के लिए ही आया था।
पूर्व में पुलिस से की गई थी शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
प्रेमी करन ने बताया कि
वह गौरी के साथ कोतवाली सादाबाद गया था व शादी की इच्छा भी जताई थी। दोनों बालिग थे, लेकिन पुलिस ने मामला टाल भी दिया। इसके बाद दोनों ने तहसील में कोर्ट मैरिज के दस्तावेज भी दाखिल किए थे। अगर उस समय पुलिस मामले की गंभीरता को समझती, तो यह दुखद घटना भी टल सकती थी।
10 मिनट में हुई पूरी वारदात, आरोपी फरार
पूरी घटना महज 10 मिनट में घटित हुई। हमले के बाद आदित्य व उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए, जबकि घायल अमन वहीं पड़ा रह गया। पुलिस ने करन व अमन को अस्पताल पहुंचाया। अमन को आगरा में रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौके से फरार 3 आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया भी गया है।
क्या बोले अधिकारी
डीआईजी रेंज प्रभाकर चौधरी ने कहा:
“यह घटना पति-पत्नी के विवाद व प्रेम संबंधों के चलते हुई है। आदित्य ने पत्नी गौरी की हत्या भी कर दी। साथ आए दोस्त की भी मौत हो गई है। जांच जारी है, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।”
एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया:
“गौरी ने आदित्य से प्रेम विवाह किया था, लेकिन बाद में अलग होकर अपने प्रेमी के साथ में रहने लगी थी। पति आदित्य अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ रहने से आक्रोशित था और उसने घटना को अंजाम भी दिया।”