देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर व नैनीताल जिलों के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने व तेज बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 अगस्त को पर्वतीय जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है, जबकि 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी ही रहने की संभावना है।
बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए देहरादून, उत्तरकाशी व चमोली जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।




