रुद्रपुर में शादी समारोह में हाई वोल्टेज ड्रामा, दूल्हे ने जयमाला के दौरान शादी से किया इनकार
रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह उस समय ड्रामे का अखाड़ा बन गया, जब जयमाला के दौरान दुल्हन का एक युवक से बातचीत करना दूल्हे को नागवार ही गुजरा। दूल्हे ने वहीं स्टेज पर हंगामा करते हुए शादी से ही इनकार कर दिया।
इस दौरान युवक के साथियों ने मारपीट भी शुरू कर दी, जिसमें कई लोग चोटिल भी हुए। तनाव बढ़ने पर बारात व दुल्हन पक्ष दोनों रम्पुरा चौकी पहुंच गए, जहां देर रात तक हंगामा भी चलता रहा।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ और विवाह संपन्न भी कराया गया। ड्रामे के दौरान दुल्हन के पिता सदमे में आकर अस्पताल में पहुंचाए गए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक, पुलिस हस्तक्षेप के बाद दूल्हा शादी के लिए तैयार हुआ और कार्यक्रम देर रात को पूरा कराया गया।




