
नैनीताल – हल्द्वानी से सामने आया एक संवेदनशील मामला अब पुलिस जांच के दायरे में भी है। बरेली रोड क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुर व उसके दोस्त पर मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप भी लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
घर का ताला तोड़कर घुसे आरोपी, खेत में ले जाकर की ज्यादती की कोशिश
महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि 5 जुलाई को दोपहर करीब 2:30 बजे जब वह अपने घर पहुंची, तो देखा कि उसके ससुर और ससुर का दोस्त घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे हुए थे।
महिला के मुताबिक, जब उसने उन्हें आवाज लगाई और वे बाहर नहीं आए तो वह वापस लौटने लगी, लेकिन सोनकर फार्म वाली गली में दोनों ने उसका पीछा किया व जबरन खेत की ओर ले जाकर गलत हरकतें भी करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की।
बामुश्किल बचकर पहुंची अस्पताल, दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने किसी तरह खुद को आरोपियों से बचाया और बेस हॉस्पिटल, हल्द्वानी जाकर अपना इलाज भी कराया। इसके बाद उसने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच महिला उपनिरीक्षक के हवाले
SSP के निर्देश पर राजाराम व मोहन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 351(2), 351(3), और 75 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई रेनू को सौंपी गई है, जो फिलहाल तथ्यों की पड़ताल में भी जुटी हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।