हल्द्वानी। शहर में अलग-अलग स्थानों पर 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक युवक का शव सीवर नाले से बरामद हुआ, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं। वहीं, जेल रोड पर एक टेंपो में 43 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, जबकि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास बेरीपड़ाव में एक युवक का शव मिला है।
बनभूलपुरा में युवक का शव मिला
सोमवार को बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी को सूचना मिली कि मछली बाजार से गांधीनगर जाने वाले नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला व उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन युवक का कोई भी सुराग नहीं मिला। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है और शव 3 से 4 दिन पुराना प्रतीत होता है। युवक की जेब से एक डायरी भी मिली है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
टेंपो में मिला चालक का शव
जेल रोड के पास एक टेंपो के अंदर 43 वर्षीय जीत सिंह सैनी का शव मिला है। यह व्यक्ति बचीनगर, मुखानी का निवासी था और टेंपो भी चलाता था। रविवार की शाम को वह टेंपो लेकर घर से निकला था, लेकिन सुबह तक घर ही नहीं लौट पाया। सोमवार को उसका शव जेल रोड पर टेंपो के अंदर ही पाया गया।
बेरीपड़ाव में युवक का शव मिला
वहीं, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास बेरीपड़ाव के युवक सोनू बिष्ट उर्फ सूरज का शव मिला। वह 25 वर्ष का था और हल्दूचौड़ का निवासी था। उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू 3 दिन पहले घर से निकला था और उस समय उसने अपने भाई का मोबाइल भी लिया था, लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस ने जीत सिंह व सोनू के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस जांच जारी
बनभूलपुरा में मिले शव की पहचान की कोशिश की जा रही है, जबकि अन्य मामलों में जांच अभी जारी है। पुलिस ने सभी घटनाओं की गहरी छानबीन भी शुरू कर दी है।




