अनियमितताएं पकड़ी गईं, जिला प्रशासन ने सीएससी सेंटर किया सील
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून में जिला प्रशासन ने सीएससी केंद्रों पर सख्ती बढ़ाते हुए शनिवार को तहसील परिसर स्थित रमन इंटरप्राइजेज सीएससी सेंटर पर बड़ी कार्रवाई भी की। निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर केंद्र को तत्काल प्रभाव से सील भी कर दिया गया और संचालन अगला आदेश आने तक बंद भी कर दिया गया।
यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर ही की गई। टीम को निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी मिलीं—
- विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र बिना आवेदकों के हस्ताक्षर के पाए गए।
- स्टाफ आवेदन अभिलेखों व प्रक्रियाओं को लेकर संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया।
- प्रमाण पत्रों और सेवाओं के लिए निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूला जा रहा था।
- 27 नवंबर 2025 से दैनिक रजिस्टर अपडेट ही नहीं किया गया था।
- कई अन्य दस्तावेज व लेन-देन विवरण नियमों के अनुरूप नहीं मिले।
गंभीर अनियमितताओं के प्रमाण मिलने पर प्रशासन ने केंद्र को सील कर ताला भी लगा दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसेवा केंद्रों पर उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी व पारदर्शिता की कमी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में सीएससी केंद्रों पर छापेमारी अभियान जारी रहेगा और जहां भी अनियमितताएं मिलेंगी, वहां तुरंत ही कार्रवाई होगी।
प्रशासनिक टीम ने मौके पर सभी अभिलेखों, सेवाओं व शुल्क संरचना की विस्तृत जांच की। कार्रवाई के दौरान प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।




