काशीपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन में किया संवाद, आपदा से लेकर विकास योजनाओं पर रखे विचार

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की। रामनगर रोड स्थित एक होटल में हुए इस सम्मेलन में शहर और आसपास से पहुंचे विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों से सीएम ने संवाद भी किया। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने गंभीरता से भी सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सम्मेलन से निकले निष्कर्षों को राज्य की विकास योजनाओं में शामिल भी किया जाएगा।
भविष्य की योजनाओं में प्रबुद्धजनों की राय
सीएम धामी ने कहा कि ऐसे संवाद से सरकार को समाज की नब्ज समझने व नीतियां बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि काशीपुर से उनके पुराने संबंध रहे हैं और इस सम्मेलन से एक नई शुरुआत भी हुई है। राज्यभर में ऐसे प्रबुद्धजन सम्मेलनों का विस्तार भी किया जाएगा।
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने लोकसभा, विधानसभा, निकाय व पंचायत चुनावों में लगातार समर्थन दिया है। अब सरकार का लक्ष्य जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और योजनाओं को अंतिम छोर तक भी पहुंचाना है। उन्होंने दोहराया कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना उनका संकल्प भी है।
आपदा पीड़ितों के साथ सरकार
प्रदेश में हाल की आपदा पर बोलते हुए धामी ने कहा कि हर प्रभावित परिवार के साथ सरकार खड़ी ही है। अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर जाकर पीड़ितों की मदद करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं, उन्हें हरसंभव सहायता भी दी जाएगी।
रोडवेज बस अड्डा और सड़कों पर काम शुरू होगा
काशीपुर में रोडवेज बस अड्डा बनाने की मांग पर सीएम धामी ने कहा कि भूमि का चयन भी हो चुका है और जल्द ही काम भी शुरू किया जाएगा। वहीं, बारिश से गड्ढों में तब्दील सड़कों पर 15 सितंबर के बाद गड्ढामुक्त अभियान भी चलाया जाएगा।
आपदा आंकड़ों पर विपक्ष पर हमला
विपक्ष द्वारा आपदा में मौत के आंकड़े छिपाने के आरोपों पर सीएम धामी ने पलटवार करते हुए कहा कि सभी आंकड़े विधानसभा में पेश भी किए गए। सरकार ने हर जगह ग्राउंड जीरो पर ही मौजूद रहकर राहत कार्य भी किया। उन्होंने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वे सकारात्मक चर्चा से बचते भी रहे है।
सीएम धामी का संकल्प
“काशीपुर सम्मेलन से निकले निष्कर्षों को राज्य की योजनाओं में शामिल भी किया जाएगा। उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना और विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को हासिल करना हमारा संकल्प भी है। पीएम मोदी की रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म नीति को आधार बनाकर हम राज्य के विकास की दिशा भी तय कर रहे हैं।” – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री