काशीपुर: सूर्या रोशनी लिमिटेड में हाइड्रोजन सिलिंडर फटने से बड़ा हादसा, एक की मौत, कई घायल

काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्लांट में आज गुरुवार सुबह हाइड्रोजन सिलिंडर फटने से भीषण हादसा हो गया। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ, जिसमें एक कर्मचारी की मौत भी हो गई, जबकि कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद प्लांट को खाली करवा कर सभी स्टाफ को बसों के माध्यम से घर में भेज दिया गया।
ब्लास्ट से मचा हड़कंप, प्लांट में प्रवेश पर रोक
ब्लास्ट की आवाज सुनते ही प्लांट में अफरा-तफरी भी मच गई। प्रबंधन ने तुरंत आपातकालीन कदम उठाते हुए प्लांट को बंद भी करवा दिया और किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने से भी रोक दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य भी शुरू किया।
मृतक के शरीर के कटे दोनों पैर, झुलसा पूरा शरीर
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में जिस कर्मचारी की मौत भी हुई है, उसके दोनों पैर विस्फोट में कट गए व पूरा शरीर भी बुरी तरह झुलस गया। मृतक की पहचान और विस्तृत जानकारी की पुष्टि प्रशासन द्वारा भी की जा रही है। वहीं घायलों का इलाज पास के अस्पतालों में जारी ही है।
जांच के आदेश, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
फैक्ट्री में हुए इस गंभीर हादसे के बाद सुरक्षा मानकों व हाइड्रोजन गैस प्रबंधन को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ हैं ।