केदारनाथ हेली सेवा: 22 जून के बाद टिकट बुकिंग पर संशय, मानसून में सीमित हो सकता है संचालन
देहरादून: चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 22 जून के बाद की हेली टिकट बुकिंग को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है। अभी तक न तो उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) और न ही आईआरसीटीसी ने तीसरे चरण की बुकिंग तारीख भी घोषित की है।
केदारनाथ के लिए हेली सेवा दो मई से शुरू की गई थी।
- पहले चरण में 2 से 31 मई तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की गई थी।
- दूसरे चरण में 1 से 22 जून तक की बुकिंग हुई, जो अब पूरी तरह फुल हो चुकी है।
हालांकि 22 जून के बाद की बुकिंग को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
मानसून सीजन में कम होती है उड़ानों की संख्या
सूत्रों के अनुसार, मानसून सीजन में खराब मौसम के कारण हेली सेवा का संचालन सीमित भी कर दिया जाता है।
इस दौरान 6 में से केवल 1 या 2 कंपनियों के हेलिकॉप्टर ही उड़ान भरते हैं। ऐसे में खराब मौसम व तकनीकी कारणों से सेवाएं प्रभावित भी हो सकती हैं।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइटों पर अपडेट देखते रहें और किसी प्रकार की अफवाहों से भी बचें। वहीं UCADA और IRCTC की ओर से जल्द ही तीसरे चरण की बुकिंग पर स्थिति स्पष्ट करने की उम्मीद भी जताई जा रही है।




