दाखिल खारिज के लिए 1 साल से भटक रही थी किरन, डीएम के एक्शन से 3 दिन में मिला न्याय
देहरादून | ओगल भट्टा निवासी किरन देवी पिछले 1 साल से अपनी खरीदी गई भूमि का दाखिल-खारिज करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही थीं। जून 2024 में शीशमबाड़ा क्षेत्र में खरीदी गई जमीन अब तक उनके नाम पर दर्ज ही नहीं हुई थी। परेशान होकर उन्होंने 01 अगस्त को जिलाधिकारी सविन बंसल से सीधे मिलकर अपनी समस्या साझा भी की।
किरन देवी ने बताया कि
उनके पति अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत हैं और वह खुद पिछले एक वर्ष से वकील, बैंक एजेंट व संबंधित कार्यालयों के चक्कर भी लगा रही हैं, लेकिन सभी उन्हें बरगलाते रहे और कोई स्पष्ट जानकारी ही नहीं दी गई।
डीएम सविन बंसल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत तहसीलदार विकासनगर से रिपोर्ट तलब भी की। तहसील से प्राप्त वस्तुस्थिति के आधार पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 3 दिन के भीतर दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी की जाए। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते महिला के नाम जमीन का दाखिल-खारिज आदेश जारी भी कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्विवाद विरासत व दाखिल-खारिज मामलों को तय समयावधि में निपटाया जाए, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना भी न करना पड़े।





