कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग के वन दरोगा ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग में तैनात एक वन दरोगा ने रविवार देर रात कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन भी कर लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया। हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन उपचार के दौरान ही वन दरोगा की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि दरोगा ने यह कदम देर रात उठाया, लेकिन कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है।
विभागीय जांच के आदेश
वन दरोगा की मौत को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। घटना को लेकर अब तक कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, न ही परिजनों या सहकर्मियों ने कोई स्पष्ट कारण भी बताया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। वहीं, परिवारजन व विभागीय अधिकारियों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि आत्महत्या की असल वजह सामने भी आ सके।
वन विभाग ने घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा विभाग मृतक के परिवार के साथ ही खड़ा है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश भी कर रही है।