वकीलों की हड़ताल 21वें दिन भी जारी, बार एसोसिएशन ने किया चक्का जाम का ऐलान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून में वकीलों की हड़ताल आज सोमवार को 21वें दिन भी जारी रही। बार एसोसिएशन देहरादून ने अदालत के सामने हरिद्वार रोड पर धरना देकर सांकेतिक चक्का जाम भी जारी रखने की घोषणा की है। धरनास्थल पर आज आगे की रणनीति पर भी चर्चा भी की जाएगी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि सरकार की ओर से मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण वकीलों ने आंदोलन को जारी रखने का फैसला भी किया है। वकीलों की प्रमुख मांगों में चेंबर के लिए भूमि आवंटन व सरकार की ओर से चेंबर निर्माण भी शामिल है। इसी मांग को लेकर वकील शनिवार को घंटाघर तक मार्च भी निकाल चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया ही नहीं मिली है।
संघर्ष समिति ने सरकार से लगातार पत्राचार करने का दावा किया है। समिति का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते हड़ताल जारी रखना मजबूरी भी बन गया है। हड़ताल के चलते अदालत व रजिस्ट्रार कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप है।




