“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला हिस्ट्रीशीटर तस्कर गिरफ्तार”
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून : “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” मिशन के तहत देहरादून पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर महिला हिस्ट्रीशीटर तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला के पास से करीब 14 लाख रुपये मूल्य की 48 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बिक्री से अर्जित 55,600 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सोनी के रूप में हुई है, जो वर्ष 2023 से डोईवाला कोतवाली की हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के मुताबिक सोनी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित NDPS एक्ट के तहत कई मामले पूर्व में भी दर्ज हैं। वह लंबे समय से क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त भी रही है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई 11 जून 2025 को डोईवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूधली रोड, नैन्सी स्कूल के पास की गई। चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने महिला को रंगे हाथों ही गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसी निर्देश के अनुपालन में यह कार्रवाई भी की गई।
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी इसी तरह जारी रहेगी, और मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा ही नहीं जाएगा।




