बैलपड़ाव उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी निलंबित — जांच में साबित हुई गंभीर लापरवाही
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हल्द्वानी: नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बैलपड़ाव चौकी में हुए उपद्रव व तोड़फोड़ मामले में चौकी प्रभारी की लापरवाही उजागर होने के बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल उन्हें निलंबित भी कर दिया है।
बताया गया कि 23 अक्टूबर 2025 की रात बैलपड़ाव पुलिस चौकी पर अचानक बड़ी संख्या में भीड़ ने हमला भी कर दिया था। भीड़ ने चौकी परिसर में घुसकर उपद्रव किया और वहां खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी। इस दौरान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक फिरोज आलम पर आरोप लगे कि उन्होंने न तो समय पर प्रभावी कदम उठाए और न ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई पहल भी की। आरोप यह भी है कि पूरे घटनाक्रम में वह मूकदर्शक ही बने रहे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच भी करवाई। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट पाया गया कि चौकी प्रभारी ने अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन ही नहीं किया, रोकथाम संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की और उपद्रव को रोकने में पूरी तरह विफल भी रहे। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने उपनिरीक्षक फिरोज आलम को तुरंत प्रभाव से निलंबित भी कर दिया।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल की पहली जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




