देहरादून में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 तस्कर हेरोइन और स्मैक के साथ गिरफ्तार, 45 लाख की हेरोइन बरामद
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

देहरादून | उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की दिशा में दून पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड की ओर से लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में कुल 151 ग्राम अवैध हेरोइन (कीमत लगभग ₹45 लाख रुपये) और 14.83 ग्राम स्मैक जब्त की गई है।
दिनांक 30 सितंबर 2025 को STF उत्तराखंड और थाना रायवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रतीतनगर क्षेत्र, रायवाला में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर (UK07TD9828) को रोका। तलाशी के दौरान कार में सवार दो व्यक्तियों के पास से 151 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है।
दोनों के विरुद्ध कोतवाली रायवाला में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक अन्य मामले में, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को 14.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं उत्तराखंड पुलिस, STF और A.N.T.F. लगातार राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ गुप्त सूचनाओं और तकनीकी निगरानी के जरिए कार्रवाई कर रही है। खासकर युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने के लिए स्कूल और कॉलेज स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। देहरादून पुलिस और STF की ये कार्रवाइयाँ साफ संकेत देती हैं कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” अपना रही है। लगातार हो रही गिरफ्तारियाँ और बरामदगी इस बात का प्रमाण हैं कि अब ड्रग्स माफिया उत्तराखंड में सुरक्षित नहीं हैं।




