शातिर सॉल्वर ऋषि कुमार केस में बड़ा खुलासा, 12 बैंक कर्मी जांच के दायरे में
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
पटेलनगर थाना क्षेत्र से परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार शातिर सॉल्वर ऋषि कुमार के मामले में दून पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी भी हाथ लगी है। जांच में सामने आया है कि ऋषि की मदद से अलग-अलग बैंकों में नौकरी पाने वाले 12 लोगों को पहले ही सस्पेंड भी किया जा चुका है। अब पुलिस इन सभी को बड़े आपराधिक षड्यंत्र का हिस्सा मानते हुए आगे की कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है।
ऋषि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे जुड़े डेटा व रिकॉर्ड खंगाले, जिसमें इस पूरे नेटवर्क की नई परतें भी खुलती गईं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इन 12 लाभार्थियों से कितनी रकम वसूली व क्या इस साजिश में बैंक या परीक्षा केंद्र का कोई अन्य कर्मचारी भी शामिल था।
जांच में यह भी सामने आया है कि आईबीपीएस के सॉफ्टवेयर ने पहले ही कुछ अनियमितताएं भी पकड़ ली थीं। इन्हीं विसंगतियों के आधार पर संबंधित बैंकों ने 12 कर्मचारियों को सस्पेंड किया था, लेकिन उस समय यह स्पष्ट ही नहीं हो पाया था कि उनकी जगह परीक्षा देने वाला असली व्यक्ति कौन था। बाद में ऋषि की गिरफ्तारी के बाद जब उसके फोटो व बायोमीट्रिक रिकॉर्ड का पुराने डेटा से मिलान किया गया, तो सभी 12 मामलों में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई।
सूत्रों के अनुसार, ऋषि ने अपनी उच्च शिक्षा का इस्तेमाल कर परीक्षा प्रणाली की खामियां तलाशीं व हर बार भेष बदलकर या फोटो मिक्सिंग के जरिए परीक्षा देता रहा। पुलिस अब सस्पेंड किए गए सभी 12 कर्मचारियों की सूची की जांच कर रही है और जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए देहरादून भी बुलाया जा सकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




