उत्तराखंड
आईआईटी रुड़की और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के बीच एमओयू, ऊर्जा क्षेत्र में होगा संयुक्त शोध और नवाचार

देहरादून: आईआईटी रुड़की और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) ने भारत के विद्युत क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार व क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए हैं।
इस साझेदारी के तहत नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रिड विश्वसनीयता, ऊर्जा भंडारण जैसे क्षेत्रों में संयुक्त शोध परियोजनाएं भी चलाई जाएंगी और विद्युत पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण और तकनीकी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
CEA अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद और IIT रुड़की निदेशक प्रो. के.के. पंत ने शिक्षा-सरकार साझेदारी को ऊर्जा क्षेत्र में स्थायी समाधान का आधार भी बताया। यह एमओयू भारत की स्वच्छ व आत्मनिर्भर ऊर्जा प्रणाली की दिशा में एक अहम कदम भी माना जा रहा है।