रामनगर में रात के समय उड़ता रहस्यमयी ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल — लाठी-डंडों से खुद कर रहे निगरानी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
रामनगर: बीते दो रातों से रामनगर के पुछड़ी गांव व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एक रहस्यमयी ड्रोन के उड़ते दिखाई देने के बाद दहशत का माहौल भी है। खासकर नई बस्ती के लोगों का कहना है कि यह ड्रोन उनके घरों की रेकी भी कर रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने रात के समय ही बिना नंबर की संदिग्ध गाड़ियों की आवाजाही की बात भी कही है। डर के चलते ग्रामीण खुद ही लाठी-डंडों से लैस होकर रात्रि निगरानी भी करने लगे हैं।
ग्रामीणों का आरोप:
पुछड़ी गांव के निवासी आशंका जता रहे हैं कि ड्रोन के जरिए खाली मकानों व महिलाओं-बच्चों की गतिविधियों की जासूसी भी की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग भी की है ताकि किसी अनहोनी से भी बचा जा सके।
महिलाओं ने जताई चिंता:
गांव की एक महिला ने कहा,
“दो रातों से आकाश में एक चमकती मशीन ही दिखाई देती है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर हम बहुत ही चिंतित हैं। अब खुद जागकर पहरा भी दे रहे हैं।”
वहीं दूसरी महिला ने बताया कि शुरुआत में इसे सामान्य घटना समझा, लेकिन अब लगातार 2 रात देखने के बाद डर भी लगने लगा है।
बिना नंबर की गाड़ियां भी संदेह के घेरे में:
ग्रामीण पुरुषों ने भी बताया कि
ड्रोन के साथ-साथ रात में कुछ गाड़ियां भी देखी गई हैं जिनके नंबर ही नहीं थे। इससे मामला और संदिग्ध लग रहा है। पीरूमदारा, चोरपानी व मालधन चौड़ जैसे आस-पास के गांवों से भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया,
“सूचना के बाद पुलिस की टीम भेजी गई, लेकिन ड्रोन की मौजूदगी की पुष्टि ही नहीं हो पाई है। बावजूद इसके, एहतियातन रात्रि गश्त भी बढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत ही पुलिस को सूचित करें।”
जांच जारी:
फिलहाल रामनगर पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है और ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं। अभी तक किसी आपराधिक घटना की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता व प्रशासन की सजगता से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।




