मतदाता सूची में नेपाली नागरिकों के नाम दर्ज, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मचा हड़कंप
चमोली, देवाल ब्लॉक: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले देवाल ब्लॉक की सेलखोला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव इच्छोली में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां मतदाता सूची में नेपाल के नागरिकों के नाम दर्ज पाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में रोष भी है और चुनाव की पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सूची के अनुसार क्रमांक 561 पर बलबहादुर, 562 पर शीला देवी व 563 पर सतपाल सिंह का नाम भी दर्ज है। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों बलबहादुर के परिवार के सदस्य हैं व सभी नेपाल के नागरिक हैं।
गौरतलब है कि 24 जुलाई को मतदान व 31 जुलाई को मतगणना होनी है। ऐसे में प्रचार तेज़ी से भी चल रहा है, लेकिन मतदाता सूची में नेपाली नागरिकों के नाम सामने आने से चुनाव प्रक्रिया पर संदेह भी गहराने लगा है।
इस मामले पर खंड विकास अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी जयदीप बैरवाण ने सफाई देते हुए कहा कि
यह संभवतः संगणक (डेटा एंट्री ऑपरेटर) की गलती से ही हुआ होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “केवल भारत के नागरिकों के नाम ही मतदाता सूची में दर्ज हो सकते हैं। यह गंभीर मामला है और इसकी जांच भी की जाएगी।”
बैरवाण ने यह भी कहा कि तीनों व्यक्तियों के मतदाता पहचान पत्र कैसे बने, इसकी भी जांच की जा रही है और जल्द ही उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत भी कराया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराज़गी जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच व उचित कार्रवाई की मांग भी की है। मामला तूल पकड़ने से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त कदम उठाने की आवश्यकता महसूस भी की जा रही है।




