पछवादून में नशे की तस्करी का नया तरीका, बच्चों के जरिए हो रही सप्लाई
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
विकासनगर: पछवादून क्षेत्र में नशे की तस्करी का तरीका तेजी से बदल भी रहा है। पहले जहां महिलाएं नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थीं, अब बच्चों व किशोरों के जरिए स्मैक, चरस और गांजा की सप्लाई भी कराई जा रही है। हाल ही में कुंजाग्रांट क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बच्चे के पास से स्मैक बरामद होने से हड़कंप भी मच गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बच्चों व किशोरों से नशा तस्करी कराने के मामले सामने आ चुके हैं। कुंजाग्रांट क्षेत्र को नशा तस्करी का गढ़ बताया जा रहा है, जहां से देहरादून व हरिद्वार तक नशीले पदार्थों की सप्लाई होती है। अधिकांश मामलों में सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र से नशे की आपूर्ति होने की बात भी सामने आती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि तस्करों ने पुलिस की निगरानी से बचने के लिए अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं, जिससे पुलिस को देखकर वे फरार हो जाते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गश्त व जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि बच्चे से स्मैक मंगवाने वाले व्यक्ति को ट्रेस भी कर लिया गया है और कुंजाग्रांट क्षेत्र में नशे की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए जल्द ही बड़ा अभियान भी चलाया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




