अंगीठी जलाकर सोए दो भाइयों में से एक की दम घुटने से मौत, दूसरे की हालत में सुधार
रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत झुतिया के गांव सुनका में कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो भाइयों में से एक की दम घुटने से मौत ही हो गई। बेहोश मिले दूसरे भाई की हालत में इलाज के बाद सुधार भी बताया गया है।
रामपुर (यूपी) के बिलासपुर तहसील क्षेत्र के गांव ज्वालापुर निवासी जमील अहमद के दो बेटे जहीर अहमद (33) और रफीक अहमद (35) पांच दिन पहले कारपेंटरी का काम करने सुनका गांव में आए थे। पुलिस के मुताबिक बीते शुक्रवार रात ठंड बढ़ने पर वे दोनों कमरे में अंगीठी में आग जलाकर सो गए।
सुबह दोनों के नहीं जागने पर साथी उठाने को पहुंचे। पुलिस के अनुसार, बंद कमरा न खोले जाने पर साथियों ने ग्राम प्रधान सुरेश मेर और ग्रामीणों को जानकारी भी दी। दरवाजा तोड़ने पर जहीर अहमद को अंदर मृत अवस्था में भी पाया गया। वहीं बेसुध मिले रफीक को मल्ला रामगढ़ सीएचसी में पहुंचाया गया। वहां से बाद में उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेज दिया गया।