हल्द्वानी में ऑनलाइन लूडो गेम बना जानलेवा, बीएससी छात्रा ने पांच लाख गंवाने के बाद की आत्महत्या

हल्द्वानी। ऑनलाइन गेमिंग की लत एक बार फिर जानलेवा ही साबित हुई है। हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित स्पेरो कॉलोनी में रहने वाली एक 21 वर्षीय बीएससी की छात्रा ने ऑनलाइन लूडो गेम में करीब 4 से 5 लाख रुपये हारने के बाद आत्महत्या ही कर ली। मृतका एमबीपीजी कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और उसके पिता अल्मोड़ा में जेल पुलिस में तैनात भी हैं।
कमरे में मिला सुसाइड नोट, गेमिंग को बताया जिम्मेदार
पुलिस ने छात्रा का शव उसके घर के कमरे से बरामद भी किया। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने खुद को ऑनलाइन लूडो में लाखों गंवाने का दोषी बताया और लिखा कि वह अब जीने की हिम्मत ही नहीं बची है। सुसाइड नोट में यह भी साफ लिखा है कि पहले उसे गेम में मुनाफा हुआ, लेकिन बाद में जब नुकसान हुआ तो वह लाखों की पूंजी ही हार गई, जो माता-पिता की ही कमाई थी।
घटना के वक्त घर में नहीं थे मां और भाई
शुक्रवार दोपहर को छात्रा की मां व भाई किसी काम से बाजार गए हुए थे। जब वे लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोलने पर छात्रा का शव लटका मिला, जिससे घर में हड़कंप ही मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भिजवाया।
कोतवाली प्रभारी का बयान
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि
सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने पिता के नाम संबोधित भावनात्मक बातें लिखी हैं, जिनमें ऑनलाइन गेम को आत्महत्या का कारण भी बताया गया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अंतिम पुष्टि भी की जाएगी।