उत्तराखंड में शुरू होगा “ऑपरेशन कालनेमि”, आस्था की आड़ में ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं पर गिरेगी गाज

देहरादून – देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म के नाम पर लोगों को ठगने वाले छद्मवेशधारी बाबाओं के खिलाफ अब सरकार ने सख्त रुख अपनाने का फैसला भी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत ऐसे फर्जी साधु-संतों के खिलाफ व्यापक अभियान भी चलाया जाए।
फर्जी बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि
कुछ असामाजिक तत्व साधु-संतों का वेश धारण कर विशेषकर महिलाओं को ठगने व मानसिक रूप से प्रभावित करने का काम भी कर रहे हैं। इन घटनाओं से न केवल लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सनातन परंपरा की गरिमा भी धूमिल हो रही है।
“कालनेमि जैसे पाखंडियों से सावधान रहें” – सीएम धामी
सीएम धामी ने रामायण में वर्णित असुर कालनेमि का उदाहरण देते हुए कहा,
“जिस प्रकार कालनेमि ने साधु का रूप धरकर लोगों को भ्रमित किया था, वैसे ही आज भी कई ‘कालनेमि’ समाज में सक्रिय भी हैं।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भी है, और आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा ही नहीं जाएगा।
जांच और निगरानी के लिए विशेष टीमों का गठन होगा
सरकार की योजना है कि पुलिस, खुफिया तंत्र व स्थानीय प्रशासन की मदद से ऐसे व्यक्तियों की पहचान भी की जाए, जो धार्मिक भेष में धोखाधड़ी, अंधविश्वास व आर्थिक शोषण कर रहे हैं। इन पर कानूनी धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।