देहरादून — उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अब दोबारा से पटरी पर लौट आई है। नैनीताल हाईकोर्ट की स्पष्ट टिप्पणी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्णय लिया है। पहले चरण के तहत यह कार्य आज दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि शेष आवंटन कल 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से पूरा भी किया जाएगा।
कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर नहीं लगाई रोक
दरअसल, 6 जुलाई को जारी राज्य निर्वाचन आयोग के एक सर्कुलर पर नैनीताल हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को रोक भी लगा दी थी, जिसके चलते आयोग ने 13 जुलाई को एक पत्र के माध्यम से कोर्ट से स्थिति स्पष्ट करने की अपील भी की थी।
14 जुलाई को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि उसने केवल आयोग के 6 जुलाई के सर्कुलर पर ही रोक लगाई है, पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर नहीं। इस स्पष्टीकरण के बाद आयोग ने संशोधित अधिसूचना के अनुसार कार्यवाही आगे बढ़ाने का निर्णय भी लिया।
आयोग ने कहा — अब बाधा नहीं
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि:
“हाईकोर्ट के निर्णय के बाद अब पंचायत चुनाव प्रक्रिया में अब कोई बाधा नहीं है। आयोग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव चिन्हों का आवंटन कर रहा है।”
आज और कल होगा चिन्ह आवंटन
- 14 जुलाई (आज): दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
- 15 जुलाई: सुबह 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक
राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर स्थिति उस समय जटिल हो गई थी जब कई मतदाताओं के नाम शहरी व ग्रामीण, दोनों मतदाता सूचियों में होने के कारण विवाद भी खड़ा हो गया। इसी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 जुलाई को निर्देश भी जारी किया था, जिस पर हाईकोर्ट ने कानूनी खामी मानते हुए रोक भी लगा दी थी।
अब हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद कि “चुनाव प्रक्रिया पर भी रोक नहीं है”, आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया को पुनः गति भी दे दी है।
अब साफ है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगी।




