पौड़ी गढ़वाल: भारी बारिश से हालात बिगड़े, गढ़वाल कमिश्नर ने अधिकारियों का किया रियलिटी चेक
पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त भी कर दिया है। कई जगहों पर सड़कें बंद होने से यातायात भी बाधित है और अलकनंदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।
कमिश्नर का सख्त निर्देश – जनता की कॉल रिसीव करें अधिकारी
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने पहले ही सभी अधिकारियों को आदेश भी दिए थे कि आपदा की स्थिति में ग्रामीणों की सूचना सबसे अहम भी होती है। इसलिए अधिकारी अपने मोबाइल फोन चार्ज रखकर जनता की कॉल तुरंत रिसीव करें और यदि कॉल मिस हो जाए तो तत्काल कॉल बैक भी करें।
जनता की शिकायत पर किया रियलिटी चेक
मंगलवार को पौड़ी पहुंचे आयुक्त को शिकायत मिली कि कुछ अधिकारी जनता के फोन तक ही नहीं उठा रहे। इसकी पुष्टि करने के लिए उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कॉल भी किया। जांच में पाया गया कि कुछ अधिकारी वास्तव में कॉल रिसीव ही नहीं कर रहे थे।
वन रेंजर की लापरवाही पर भड़के कमिश्नर
आयुक्त ने जब वन विभाग के एक रेंजर को फोन किया तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया। लेकिन दूसरे नंबर से कॉल करने पर तुरंत ही फोन उठा लिया। इस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि जनता की कॉल को नजरअंदाज करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया भी है। भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
जनता को मिला भरोसा
कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने साफ कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन की पहली जिम्मेदारी जनता के साथ खड़ा ही रहना है। सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता भी होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी परेशानी पर निसंकोच प्रशासन से संपर्क भी करें।




