पौड़ी: श्रीनगर रोड पर कार एक्सेसरीज की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
पौड़ी शहर के श्रीनगर रोड पर बीती रात एक कार वॉश व एक्सेसरीज की दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू भी पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा भी टल गया।
देर रात धुएं और जलने की गंध से जागे दुकानदार
दुकान स्वामी मुकेश नेगी ने बताया कि
वह दुकान के पास ही रहते हैं। रात के समय उन्हें जलने की गंध व धुएं का एहसास हुआ। जब वह भागकर दुकान पहुंचे तो देखा कि अंदर आग धधक रही थी। उन्होंने तुरंत आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ही ले लिया था।
तीन लाख तक का आर्थिक नुकसान, फायर ब्रिगेड से संपर्क नहीं हो सका
मुकेश नेगी के मुताबिक आग लगने से कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल फोन, कार एक्सेसरीज, नकदी, बैंक दस्तावेज व अन्य जरूरी सामान भी जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार उन्हें ढाई से तीन लाख रुपये का नुकसान भी हुआ है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को कॉल करने की कोशिश की गई, लेकिन नंबर ही नहीं लग पाया।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू
पड़ोसी महेश ढोंडियाल सहित अन्य स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर प्रेशर पाइप व पानी की मदद से आग पर काबू पाने में मदद भी की। यदि थोड़ी और देर हो जाती तो आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में भी आ सकती थीं।
प्रशासन से मुआवजे की मांग
महेश ढोंडियाल ने बताया कि
मुकेश एक मेहनती युवक है और प्रशासन से उनके नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे की मांग भी की जाएगी। फिलहाल पुलिस व प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह भी माना जा रहा है।




