भारी बारिश और भूस्खलन से फाटा में 4 लोगों की मौत, कुंड – गोपेश्वर हाईवे भी ध्वस्त

प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है| जिससे जगह जगह पहाड़िया दरक रही है| वहीं भारी बारिश से कल रात फाटा में पवनहंस हेलीपैड के निकट खाट गधेरे के किनारे बने डेरे में रह रहे 4 लोगों की मलबे में दब कर मौत हो गई। एसडीआरएफ ने चारों शवों को बरामद कर लिया है। वहीं कल रात भारी भूस्खलन से ताला में कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे का कुछ हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। हाईवे ध्वस्त होने से जहां 10 गांवों का तहसील और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है, वहीं ग्रामीणों को अब गंतव्य तक जाने के लिए आठ किमी पैदल चलना पड़ेगा।
क्षेत्र में बीते चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। आकाशकामिनी नदी के तेज बहाव से हो रहे कटाव से कुंड-ऊखीमठ-मंडल-गोपेश्वर हाईवे बदहाल हो गया है। मस्तूरा से ताला बाजार से वन चौकी तक हाईवे का तीन सौ मीटर से अधिक हिस्सा भू-धंसाव से प्रभावित है। मार्ग बाधित होने से तुंगनाथ घाटी के उषाड़ा, पापड़ी, बरंगाली, मक्कू समेत 10 कई गांवों का तहसील मुख्यालय ऊखीमठ व जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से सीधा संपर्क कट गया है। साथ ही तृतीय केदार तुंगनाथ और पर्यटक स्थल चोपता तक भी यात्री नहीं जा सकेंगे।