
दिनांक 06/01/2525 को रानीपोखरी निवासी एक महिला द्वारा थाना रानीपोखरी पर आकर अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया I
नाबालिक बालिका की तलाश के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए नाबालिक युवती के परिजनो व दोस्तों से पूछताछ करते हुए सर्विंलांस के माध्यम से गुमशुदा युवती के सम्बंध में जानकारी की गई, तो अनिल नाम के युवक द्वारा नाबालिक युवती को बहला-फुसला कर अपने साथ भगाकर ले जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में सम्भावित स्थानो दिल्ली, मेरठ, रेवाडी, हरियाणा आदि स्थानो पर दबिशे दी गयी, इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त अनिल, जो रानीपोखरी क्षेत्र में एक ठेकेदार के पास मजदूरी का कार्य करता था, उक्त ठेकेदार से अपने पैसे लेने वापस रानीपोखरी आ रहा है, सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अनिल पुत्र रामबीर निवासी ग्राम धमनी, थाना जहांगीराबाद, जिला बुलन्दशहर, उ0प्र0 को दिनांक 23/01/2025 को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से नाबालिक युवती को सकुशल बरामद किया गया।