उत्तराखंडराजनीति

दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद: ओबीसी आरक्षण के बाद सियासी समीकरणों में उलटफेर, मंजीत कौर और कांग्रेस के यू-टर्न की चर्चाएं

नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट ओबीसी होने के बाद सियासी समीकरण भी तेजी से बदल रहे हैं। बीजेपी से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष काबल सिंह की पत्नी मंजीत कौर ने अध्यक्ष के लिए टिकट मांगा तो कांग्रेस से सामान्य सीट की एकमात्र दावेदार ने उनके घर पहुंचकर मिठाई भी खिलाई। कांग्रेस नेता के पति ने काबल सिंह के चेयरमैन बनने की इच्छा भी जताई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस भी अपनी पार्टी के नेता के यू-टर्न पर हतप्रद ही रह गईं। हालांकि, पार्टी की ओर से दावेदार की तलाश करने का दावा भी हो रहा है। दिनेशपुर सीट सामान्य से ओबीसी होने से पहले नगर में सियासी पारा चरम पर ही था। गहमागहमी के माहौल में तमाम दावेदार भी तैयारी में थे। अंतिम लिस्ट में सीट आरक्षित होने पर गहमागहमी का माहौल अब सन्नाटे में ही बदल गया है।

बदले समीकरण के बीच अब अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष काबल सिंह की पत्नी मंजीत कौर ने दावेदारी भी की है। बीजेपी से कोई दूसरा दावेदार सामने नहीं आया है। काबल सिंह भी आरक्षण से पूर्व अलग-अलग धड़ों में तैयारी में लगे बीजेपी के लोगों से मुलाकात कर उन्हें एकमंच पर लाने की कवायद में भी जुट गए है।

इधर, सामान्य सीट पर कांग्रेस से टिकट मांग चुकी लक्ष्मी राय व उनके पति आशुतोष राय ने आरक्षण में बदलाव के साथ ही मन बदल लिया। दोनों काबल के घर पहुंचे व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस पूरी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। इस दौरान आशुतोष काबल से उनके घरेलू संबंध, रिश्तेदारी की बात कहते सुने भी जा रहे हैं।

उनका कहना है कि पिछले चुनाव को काबल की ओर से उनको तन, मन धन से चुनाव लड़ाया गया था व वे काबल को चेयरमैन देखना चाहते हैं। यह माना जा रहा है कि लक्ष्मी राय व उनके पति आशुतोष राय ने मंजीत कौर को अंदरखाने अपना समर्थन भी दे दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा कहना है कि दिनेशपुर नगर पंचायत में पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव भी लड़ेगी। बदली परिस्थितियों में मजबूत दावेदार के नाम पर मंथन भी हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan