Pre-Marital Counseling: सिर्फ 4 जोड़ों को ही निभानी थी शादी, वही हजारों जोड़ों ने विवाद की ठानी!
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

शादी के बाद लड़ाई-झगड़े होने पर भले जीवनभर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा लेंगे, लेकिन शादी से पहले काउंसलिंग कराने भी नहीं जाएंगे…इस सोच से समाज को उबारने के लिए राज्य महिला आयोग ने 8 वर्ष पहले विवाह पूर्व काउंसलिंग की जोर-शोर से पहल भी की थी, लेकिन अफसोस कि आज तक सिर्फ चार ही जोड़े काउंसलिंग के लिए आयोग के दफ्तर पहुंचे।
विवाह पूर्व काउंसलिंग को नजरंदाज करने का नतीजा या आंकड़े ऐसे हैं कि आयोग के सामने हर वर्ष दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की 700 से 1000 शिकायतें भी पहुंच रही हैं। साथ ही दोनों पक्षों के परिजन आयोग से लेकर पुलिस स्टेशन व अदालत के चक्कर भी लगा रहे हैं।
इसलिए महिला आयोग की कोशिश है कि लोगों को समझाया जाए कि शादी के बाद कोर्ट में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने से बेहतर है कि शादी से पहले काउंसलिंग के जरिए एक-दूसरे को समझा भी जाए।
- अगर आयोग के पास में न आ सकें तो प्रधान के पास जाएं
राज्य महिला आयोग का मानना है कि कई बार रिश्तों की खटास में बातचीत भी मिठास का काम करती है और गृहस्थी उजड़ने से भी बच जाती है। यदि लोग आयोग के कार्यालय नहीं आ सकते, तो उनके पास काउंसलिंग के दूसरे विकल्प हैं। आयोग की ही सलाह है कि लोग चाहें तो अपने नजदीक में ग्राम प्रधान, जिले के सदस्य, पारिवारिक मामलों के वकील और एनजीओ पदाधिकारी के साथ भी आपसी सामंजस्य से विवाह पूर्व काउंसिलिंग करवा सकते हैं।
महिला आयोग कई मंचों से लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि विवाह पूर्व काउंसलिंग करवाएं। इससे युवा पीढ़ी को उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के मामलों में भी कमी आएगी। आर्थिक मोर्चे पर सामंजस्य रहेगा व आमने-सामने बैठने से धोखाधड़ी की भी आशंका कम रहती है। वैवाहिक संबंध में युवक व युवती की समझ विकसित होती है। -कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
- इस वर्ष आयोग में आईं ये शिकायतें
दहेज उत्पीड़न की 51
शारीरिक उत्पीड़न की 14
मानसिक उत्पीड़न की 170
घरेलू हिंसा की 116
भरण पोषण की 11
- 2023-2024 में दर्ज ये शिकायतें
दहेज उत्पीड़न की 143
शारीरिक उत्पीड़न की 32
मानसिक उत्पीड़न की 545
घरेलू हिंसा की 281
भरण पोषण की 40
- 2022-2023 में दर्ज शिकायतें
दहेज उत्पीड़न की 203
दहेज हत्या की 3
शारीरिक उत्पीड़न की 29
मानसिक उत्पीड़न की 522
घरेलू हिंसा की 289
भरण पोषण की 34




