उत्तराखंड में बारिश बनी चुनावी बाधा: चुनाव आयोग ने तय की पुनर्मतदान की तारीखें
देहरादून: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते चुनावी गतिविधियों पर मौसम का साया भी गहरा गया है। यदि खराब मौसम के कारण किसी मतदान केंद्र पर 24 जुलाई को मतदान नहीं हो पाता है, तो वहां 28 जुलाई को पुनर्मतदान भी कराया जाएगा। वहीं, यदि 28 जुलाई को भी मौसम प्रतिकूल रहता है और मतदान नहीं हो पाता, तो अंतिम विकल्प के तौर पर 30 जुलाई को फिर से मतदान भी कराया जाएगा।
इस बीच, प्रदेश में बारिश जनित आपदा के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को लगातार 3 महत्वपूर्ण बैठकें करने के बाद अचानक राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर हालात का जायजा भी लिया।
सीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से प्रदेशभर में हो रही भारी वर्षा, भूस्खलन व अन्य आपदा स्थितियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, राहत, बचाव व निगरानी कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश भी दिए।
सीएम धामी ने कहा कि
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित राहत व बचाव अभियान भी शुरू किया जाए, ताकि आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




