ऋषिकेश क्षेत्र में बैराज रोड पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल 3 मुख्य अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध देशी तमंचे व 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित पुलिस व एसओजी टीमों द्वारा की गई।
घटना का विवरण:
घटना 12 जुलाई 2025 को घटित हुई थी, जब शिव विहार कॉलोनी गुमानीवाला निवासी वैभव रावत ने थाना ऋषिकेश में तहरीर दी कि हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लव कांबोज व अन्य ने बैराज रोड पर वाहन HR-29 AP 6019 i20 में आकर उन पर और उनके साथियों पर अचानक फायरिंग कर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार भी हो गए।
तहरीर पर थाना ऋषिकेश में धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला भी दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी व बरामदगी:
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की सूचना के आधार पर गहन छानबीन की और 3 आरोपियों को 17 जुलाई 2025 को खांडगांव पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
- हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार (उम्र 19 वर्ष)
- निवासी: नन्हेड़ा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार
- बरामद: 12 बोर देशी तमंचा व 1 जिंदा कारतूस
- दीक्षित कुमार (उम्र 19 वर्ष)
- निवासी: नन्हेड़ा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार
- बरामद: 315 बोर देशी तमंचा व 1 जिंदा कारतूस
- विशाल कश्यप उर्फ सूटर (उम्र 20 वर्ष)
- निवासी: तांशीपुर, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार
- बरामद: 315 बोर देशी तमंचा व 1 जिंदा कारतूस
इसके अलावा, घटनास्थल से इस्तेमाल की गई कार (HR-29 AP 6019 i20) भी बरामद की गई है।
पुराना विवाद बना वजह:
पूछताछ में सामने आया कि हर्ष चौधरी व वादी वैभव रावत के बीच पुराना विवाद चल रहा था। हर्ष चौधरी ने अपने साथियों को डराने-धमकाने के इरादे से ऋषिकेश में बुलाया था और फायरिंग की योजना भी बनाई थी।
वर्तमान में पुलिस मुख्य आरोपी हर्ष चौधरी व लव कांबोज की गिरफ्तारी के लिए दबिशें भी दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि
शांति भंग करने व अवैध हथियारों के इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा ही नहीं जाएगा।




