ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला के पास पांच अस्थायी दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान – आगजनी की आशंका
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के निकट नीलकंठ मार्ग पर अल सुबह करीब 3:30 बजे लगी भीषण आग ने सड़क किनारे बनी 5 अस्थायी दुकानों को पूरी तरह राख ही कर दिया। आग में दुकानों के भीतर रखा लाखों रुपए का सामान व एक स्कूटी भी जलकर खाक हो गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू भी पाया। पीड़ित दुकानदारों का आरोप है कि यह हादसा नहीं, बल्कि आगजनी की साजिश ही है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
दुकानों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रुद्राक्ष, कीमती नग व खाने-पीने का सामान भी रखा था। सभी दुकानें पूरी तरह से जल गईं। आग लगी स्कूटी के मालिक की पहचान भी की जा रही है।
थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि आग के कारणों की जांच जारी ही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई भी होगी। बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में आग लगी, उन्हें हटाने की प्रक्रिया भी चल रही थी, जिससे आगजनी को लेकर शक और भी गहरा गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 4 जुलाई को ऋषिकेश में आरपीएस स्कूल के पास शगुन वेडिंग पॉइंट में भीषण आग भी लगी थी, जिसमें 5 वाहन व सारा सामान जलकर भी खाक हो गया था।




